Breaking News

मारपीट के दौरान बीच-बचाव करना पड़ा महंगा

-आरोपियों ने बचाव करने वाले को ही पीटा
श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ बाइपास पर गुरुवार शाम को मारपीट के दौरान बीच-बचाव एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। मारपीट करने वाले उससे ही उलझ गए और हाथापाई के बाद सोने की चेन छीनकर भाग गए। परिवादी ने रिपोर्ट देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
सदर पुलिस ने बताया कि आत्माराम पुत्र मनफूलराम कुम्हार निवासी केदार कॉलोनी, 7 ई छोटी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी के अनुसार गुरुवार शाम को वह सूरतगढ़ बाइपास सब्जी लेेने गया था। उस समय वहां एक बोलेरो (आरजे 14सीबी-5029) आकर रुकी। उसमें से कुछ लोग उतरे। बोलेरो के पीछे-पीछे मोटरसाइकिलों पर भी कुछ लोग वहां पहुंचे। कहासुनी के बाद इन लोगों ने आपस में मारपीट करनी शुरु कर दी। परिवादी ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपी उससे ही उलझ गए। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। वह भागकर घर आया तो आरोपी उसके पीछा करते घर तक आए। मारपीट के बाद आरोपी उसके गले में पहनी सोने की चेन छीनकर भाग गए। पुलिस ने बताया कि आत्माराम की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है।


No comments