Breaking News

नहीं हो रही आदेश की पालना, खुले हैं मन्दिर

- कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देवस्थान विभाग ने कल जारी किए थे आदेश
 श्रीगंगानगर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देवस्थान विभाग ने भले ही मन्दिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाने व सुबह शाम की आरती के बाद मन्दिरों के कपाट बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हों। लेकिन यहां मन्दिर प्रबंध समितियों की ओर से इन आदेशों की पालना की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
ऐसे में शुक्रवार को भी अधिकतर मन्दिर आम दिनों की तरह खुले रहे व श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही। इतना अवश्य है कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति आमजन में जागरुकता के चलते मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कुछ कम जरूर हुई है।
आज सुबह बालाजी धाम मन्दिर, दुर्गा मन्दिर व एल ब्लॉक स्थित हनुमान मन्दिर सामान्य दिनों की तरह खुले मिले। इन बारे में बालाजी धाम प्रबंध कार्यकारिणी के प्रधान सुभाष टांटिया पूछा गया तो टांटिया ने बताया कि वे दो दिन से शहर से बाहर हैं। उन्हें सरकार के आदेश व एडवाइजरी की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि वे देवस्थान विभाग के आदेश की अक्षरश: पालना के लिए समिति के अन्य पदाधिकारियों से कहेंगे तथा कल शहर में लौट कर स्वयं भी इसका ध्यान रख्ेंागे।
इसी तरह एल ब्लॉक हनुमान मन्दिर के मुख्य पुजारी पंडित केसी शुक्ला ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार से जारी एडवाइजरी की पूरी पालना होगी। कल से मन्दिर के पुजारी ही अपना काम करेंगे। मन्दिर में फूल माला बेचने वाले मालियों पर रोक लगा दी है। कल से श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद रहेगा। उन्होंने आमजन से भी घरों में रहने व सरकार- प्रशासन के आदेशों की पालना की अपील की है।
ये हैं देवस्थान विभाग के आदेश
देवस्थान विभाग हनुमानगढ़ के सहायक आयुक्त जतिन कुमार गांधी ने एक आदेश जारी करके कहा है कि श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले में स्थित मंदिरों में भी कोरोना वायरस के चलते पूजा, आरती के समय पुजारी के अलावा केवल चार आदमी ही सहयोगी के रूप में वहां मौजूद रह सकेंगे। आरती के समय में भी आम आदमी का मंदिर में प्रवेश सावधानी के तौर पर रोका गया है। सहायक आयुक्त ने सभी मंदिर समितियों के प्रधान सचिवों को आदेश की पालना करने के निर्देश दिए हैं।
रामदेवरा के पट बंद
विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के दृष्टिगत भारत सरकार व राज्य सरकार की एडवाइजरी एवं दिशा निर्देशों की पालना में आज से रामदेवरा (रूणेचा) धाम के कपाट बन्द कर दिए गए हैं। समिति के अध्यक्ष भोमसिंह के अनुसार बाबा रामदेव समाधि स्थल रामदेवरा में श्रद्धालुओं के दर्शन आज से नहीं हो सकेंगे। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के चलते समिति ने 31 मार्च तक मन्दिर के पट बंद रखने का निर्णय लिया है।

No comments