Breaking News

फिर पलटा मौसम, कई जगह बूंदाबांदी, ठंडक बढ़ी

-फसलों को नुकसान के अंदेशे से किसानों में चिंता की लहर
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में बुधवार को मौसम फिर से पलट गया है। दोनों जिलों में विभिन्न स्थानों पर सुबह बूंदाबांदी होने और हवाएं चलने से ठंडक बढ़ गई है। मौसम में बदलाव से किसानों में चिंता की लहर दौड़ गई है क्योंकि खेतों में गेहूं और सरसों की फसलें पकाव पर हैं। मौसम विभाग की मानें तो श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में चौदह मार्च तक मौसम बिगड़ा रहेगा।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज तड़के आसमान बादलों से घिर गया और बिजली की कड़क तथा बादलों की गरज के बीच बूंदाबांदी शुरू हो गई। कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बूंदाबांदी हुई है। हनुमानगढ़, संगरिया, सादुलशहर, केसरीसिंहपुर, रायसिंहनगर आदि क्षेत्रों में सुबह चार बजे के बाद दोपहर तक कई बार बूंदाबांदी होने के समाचार मिले हैं। श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर  बुधवार को 1.02 एमएम बरसात होना बताया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार 12, 13 तथा 14 मार्च को आंधी-तूफान, बिजली चमकने तथा तेज हवाएं चलने की संभावना है।

No comments