Breaking News

बैंकों में कम हुआ काम काज

श्रीगंगानगर। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए चल रहे लॉक डाउन के चलते बैंकों का काम काज भी प्रभावित हुआ है। लॉक डाउन के कारण जहां आम लोग बैंक नहीं जा रहे, वहीं बैंक में कर्मचारियों की संख्या भी कम हो गई है।
इन दिनों में बैंकों में बहुत आवश्यकता वाले या पेंशनधारी ही पैसा निकालने जा रहे हैं। इन लोगों से भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है। ओबीसी के प्रबंधक सुभाष बिश्रोई ने बताया कि बैंक में केवल पेंशन वाले या सरकारी लेनदेन का काम ही किया जा रहा है। लॉक डाउन के कारण व्यापारिक लेन देन बंद है। अधिकांश व्यापारी ऑन लाइन  ही ट्रांजेक्शन कर रहे हैं।

No comments