Breaking News

श्रीगंगानगर की पतली गलियों में पहुंची पुलिस

- पतली गलियों से खिसकने वालों की भी खैर नहीं
- बेवजह घूमते पुलिस के धक्के चढ़े, मुर्गा बनाया, निकलवा रहे दंड बैठकें
लॉकडाउन में पतली गलियों से खिसकने वालों को भी श्रीगंगानगर पुलिस ने पकडऩा शुरू कर दिया है। गली-मोहल्लों से बाहर निकलते ही एक किनारे पर अब पुलिसकर्मी बैठने लगे हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति बिना वजह वहां से गुजरता दिखता है तो उसे रोककर दंड बैठकें निकलवाई जाती हैं। वहीं कुछ को तो मुर्गा बनाया जाता है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। इसकी वजह से शहर की मुख्य सड़कों पर लोग दिखाई नहीं दे रहे थे, लेकिन लोगों ने पतली गलियों से रास्ता निकाल रखा था।
सीओ सिटी इस्माइल खां सहित कई थानाधिकारी भी क्षेत्रवार पुलिस की गाडिय़ों से सभी नाकों पर जाकर जांच कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों को जहां भी कोई घूमता दिखता है, वहीं गाड़ी रोककर उससे पूछताछ की जाती है। वाहनों पर निकलने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। साथ ही समझाया जा रहा है कि कोई जरूरी सामान लेने जाना है तो पैदल ही घर से निकलें। पुलिस के जवान बिना वर्दी के बाइक पर भी गलियों के चक्कर लगा रहे हैं। एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में जा रहे हैं। एक ताजा वीडियो में कॉलोनी की गली के अंदर युवक क्रिकेट खेलते दिखाई देते हैं, पुलिसकर्मी वहां लट्ठ से उन्हें भगा रहा। ऐसे कई सीन शहर में देखे जा रहे हैं। यहां  पुलिस लोगों को समझाया भी रही है कि कोई भी अपनों घरों से बेवजह बाहर न निकले और न ही अपने बच्चों को बाहर निकलने दें।

No comments