बस से उतार कर युवक से की मारपीट
-मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गए आरोपी, मुकदमा दर्ज
श्रीगंगानगर। बस से एक युवक को उतार कर उसके साथ मारपीट करने के आरोप में 15 अज्ञात लड़कों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट करने के बाद आरोपी इस युवक को मोटरसाइकिल पर बैठकार ले गए। घटना सदर पुलिस थाना क्षेत्र की है।
थाना पुलिस ने बताया कि बीती शुक्रवार रात 9 बजे नाईवाला में स्कूल के पास अज्ञात 10-15 युवकों ने एक युवक से मारपीट की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक मारपीट करने के आरोपी युवक वहां से फरार हो गए थे। प्रत्यक्षदर्शी से पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने सूरतगढ़ से आने वाली बस से एक युवक को नीचे उतरवाया। फिर उसके साथ मारपीट की। मारपीट के बाद आरोपी इस युवक को मोटरसाइकिल पर बिठाकर अपने साथ ले गए। इस दौरान मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया। इस मामले में रिको पुलिस चौकी के उप निरीक्षक बलवंत कुमार ने 10-15 अज्ञात युवकोंं पर लोक शांति भंग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना पुलिस ने मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक सरेशचंद्र को सौंपी है।
श्रीगंगानगर। बस से एक युवक को उतार कर उसके साथ मारपीट करने के आरोप में 15 अज्ञात लड़कों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट करने के बाद आरोपी इस युवक को मोटरसाइकिल पर बैठकार ले गए। घटना सदर पुलिस थाना क्षेत्र की है।
थाना पुलिस ने बताया कि बीती शुक्रवार रात 9 बजे नाईवाला में स्कूल के पास अज्ञात 10-15 युवकों ने एक युवक से मारपीट की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक मारपीट करने के आरोपी युवक वहां से फरार हो गए थे। प्रत्यक्षदर्शी से पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने सूरतगढ़ से आने वाली बस से एक युवक को नीचे उतरवाया। फिर उसके साथ मारपीट की। मारपीट के बाद आरोपी इस युवक को मोटरसाइकिल पर बिठाकर अपने साथ ले गए। इस दौरान मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया। इस मामले में रिको पुलिस चौकी के उप निरीक्षक बलवंत कुमार ने 10-15 अज्ञात युवकोंं पर लोक शांति भंग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना पुलिस ने मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक सरेशचंद्र को सौंपी है।
No comments