Breaking News

दहेज के लिए ससुरालियों ने कर दी विवाहिता की हत्या

-जांच मेंं मृतका के पिता ने जताया संदेह, मुकदमा दर्ज
श्रीगंगानगर। महिला पुलिस थाना में विवाहिता की हत्या करने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। पूर्व में कोतवाली पुलिस ने यह मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान मृतका के पिता ने अपनी पुत्री के ससुरालियों पर दहेज हत्या का संदेह जताया। इस पर मामले को जांच के लिए महिला थाना के सुपुर्द कर दिया गया।
थाना पुलिस के अनुसार रामकुमार पुत्र ईमीचंद निवासी सरकारी अस्पताल के पीछे ने 2 नवंबर 2019 को रिपोर्ट दी थी। परिवादी ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी सेतिया फार्म निवासी प्रवीण कुमार पुत्र कृष्णलाल से हुई थी। ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर उसकी पुत्री को तंग-परेशान करते थे। इसीलिए उन्होंने उसकी पुत्री की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट पर प्रवीण, कृष्णलाल, सास और प्रवीण के भाई के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच महिला अपराध अन्वेक्षण सैल के सीओ को सौंपी गई है।


No comments