Breaking News

लापरवाही से गर्भवती के पेट में बच्चे की मौत

-चिकित्सक के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
रामसिंहपुर। थाना क्षेत्र में लापरवाही से गर्भवती के पेट में बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने चिकित्सक के खिलाफ धारा 304ए, 337, 338 में मुकदमा दर्ज किया है।
थाना पुलिस के अनुसार अनूपगढ़ तहसील के गांव एक ए निवासी राजेंद्र पुत्र महेंद्र कुम्हार ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसकी गर्भवती पत्नी को जांच के लिए 11 जनवरी को सरकारी अस्पताल में लेकर आया था। यहां नर्स ने जांच के बाद उसकी सोनोग्राफी की सलाह दी। सोनोग्राफी की रिपोर्ट नॉर्मल आई तो नर्स ने दवा देकर घर भेज दिया। अगले दिन दर्द बढऩे पर मक्कड़ हॉस्पिटल पहुंचे। यहां डॉ. विजय मक्कड़ ने उसकी पत्नी की जांच-उपचार किया। बाद मेें तबीयत बिगड़ी तो उसे अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में रैफर कर दिया। अस्पताल में पत्नी के पेट में बच्चे की मौत हो गई। परिवादी ने आरोप लगाया कि डॉ. विजय मक्कड़ ने उसकी पत्नी का सही तरीके से उपचार नहीं किया, जिससे उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही से मौत मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच सहायक उप निरीक्षक ताराचंद को सौंपी है।

No comments