Breaking News

प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी

श्रीगंगानगर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से तीन व चार जनवरी को आयोजित की गई प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 उत्तर कुंजी जारी कर अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी गई है। आपत्ति निर्धारित तिथियों में निर्धारित शुल्क के साथ स्वीकार की जाएगी।
आयोग की ओर से 3 व 4 जनवरी 2020 को जीकेव इसके साथ के ऐच्छिक विषय यथा हिन्दी, संस्कृत व राजस्थानी की उत्तरकुंजियाँ आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई हैं। किसी भी अभ्यर्थी को उत्तरकुंजियों कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 17 से 19 मार्च को रात्रि 12:00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाईन दर्ज करवा सकते हैं। आयोग द्वारा शुल्क वापस लौटाने का प्रावधान नहीं है। शुल्क के अभाव में आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। आपत्तियाँ केवल ऑनलाइन ही प्रस्तुत करनी होगी। ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 17 से 19 मार्च की रात्रि 12.00 बजे तक ही उपलब्ध है। उसके पश्चात लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।


No comments