Breaking News

ओलावृष्टि से खराब फसलों का सर्वे करने के निर्देश

श्रीगंगानगर। जिला प्रशासन ने ओलावृष्टि से जिले में फसल खराबे का सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। जिले के उपखण्ड अधिकारियों को व तहसीलदारों को फसल खराबे का सर्वे करके रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गये हैं।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर डा. गुंजन सोनी ने बताया कि गुरूवार को जिले में भारी ओलावृष्टि हुई। इससे फसल खराब होने की प्रथम दृष्टया जानकारी मिली है। ऐसे में फसल खराबे का सर्वे करने के निर्देश जारी किये गये हैं। सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग को मुआवजा जारी करने के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा।
गौरतलब है कि जिले में पहले टिड्डी दल ने फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया। अब प्राकृति आपदा ने फसलों को नुकसान पहुंचा दिया। ऐसे में किसानों पर भारी मार पड़ती नजर आ रही है।

No comments