Breaking News

धानमंडी से अज्ञात चुरा ले गया ग्वार के कट्टे

श्रीबिजयनगर। धानमंडी से अज्ञात व्यक्ति ग्वार के कट्टे चुरा ले गया। इस मामले में पुलिस थाना मेें चोरी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। थाना पुलिस ने बताया कि अशोक पुत्र देशराज अरोड़ा निवासी वार्ड नंबर 8 श्रीबिजयनगर ने रिपोर्ट देकर चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी के अनुसार चोरी की वारदात 28 फरवरी की है। अज्ञात रात में किसी समय दुकान के आगे रखी कृषि जिंसों में से 8 कट्टे ग्वार चुरा ले गया।


No comments