पासपोर्ट एप्पोइंमेंट की समय सीमा बढाई
श्रीगंगानगर। पासपोर्ट कार्यालय ने कोरोना वायरस फैलने की आशंका के चलते पासपोर्ट आवेदन करने पर एप्पोइंटमेंट की समय सीमा 30 दिन से बढ़ा कर 90 दिन कर दी है।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पासपोर्ट आवेदन जमा करवाने के लिए 3 एप्पोइंटमेंट की सीमा को समाप्त कर दिया गया है। वर्ष 2020 में पासपोर्ट आवेदक अपना आवेदन जमा करवाने व होल्ड आवेदन को प्रोसेस करवाने के लिए अनेक बार एप्पोइंटमेंट ले सकेंगे। उन्होंने पासपोर्ट आवेदकों को सलाह दी है कि अति आवश्यक न हो तो पासपोर्ट आवेदन जमा करवाने ककेक लिए अपे्रल के बाद का ही एप्पोइंटमेंट बुक करें। जिन लोगों ने आवेदन किया हुआ है, वह अब अपना एप्पोइंटमेंट आगे की दिनांक के लिए पुन: नियोजित कर सकेंगे।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पासपोर्ट आवेदन जमा करवाने के लिए 3 एप्पोइंटमेंट की सीमा को समाप्त कर दिया गया है। वर्ष 2020 में पासपोर्ट आवेदक अपना आवेदन जमा करवाने व होल्ड आवेदन को प्रोसेस करवाने के लिए अनेक बार एप्पोइंटमेंट ले सकेंगे। उन्होंने पासपोर्ट आवेदकों को सलाह दी है कि अति आवश्यक न हो तो पासपोर्ट आवेदन जमा करवाने ककेक लिए अपे्रल के बाद का ही एप्पोइंटमेंट बुक करें। जिन लोगों ने आवेदन किया हुआ है, वह अब अपना एप्पोइंटमेंट आगे की दिनांक के लिए पुन: नियोजित कर सकेंगे।
No comments