Breaking News

कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री की जिला कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस

मस्जिदों में जुम्मे की नवाज भी समझाइश करके रूकवाये
श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला कलेक्टरों की वीडियो कॉन्फ्रेंस लेकर दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहाकि मस्जिदों में भी जुम्मे की नवाज को समझाइश करके रोका जाये, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जाये।
मुख्यमंत्री ने कहाकि कोरोना को नियंत्रित करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार भरसक प्रयास कर रही है। चिकित्सा विभाग की टीमें मुस्तैदी से लगी हुई है। इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। तीर्थ स्थलों पर मैले व अन्य आयोजना को समझाइश से रोका जाये, अन्यथा सख्ती से रोका जाये। उन्होंने कि इस महामारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। आमजन का जीवन बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। राजस्थान की संस्कृति व परम्परा हमेशा मदद करने की रही है। कोरोना पर एकजुटता से काबू पाया जा सकता है। बड़े आयोजनों पर पूर्णतया रोक लगा कर वायरस को फैलने से रोकना होगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डा. गुंजन सोनी, पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा आदी उपस्थित थे।


No comments