समयानुसार हरे चारे, तूड़ी की टाल खुलवाने के आदेश
श्रीगंगानगर। जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने लॉक डाउन के दौरान हरे चारे व तूड़ी की टाल समयानुसार खोलने के आदेश जारी किए हैं। पशुओं के भूखा मरने की नौबत आने पर जिला कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लिया।
जिला कलेक्टर ने संयुक्त निदेशक कृषि व समस्त उपखण्ड अधिकारियों को भेजे आदेश में बताया है कि लॉक डाउन के दौराान गौशालाओं, डेयरी व पशु पालकों को पशुओं के लिए हरे चारे व तूड़ी की असुविधा न हो, इसके लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में हरे चारे व तूड़ी की टालें खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। इन टालों को समयानुसार खोला जा सकेगा। हरा चारा लेने आने वाले लोगों में उचित दूरी बनाए रखेंगे, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। टाल संचालकों को हरे चारे व तूड़ी के दाम उचित रखेंगे। पशु चिकित्सक भी गौशालाओं में चारे व तूड़ी की व्यवस्था का ध्यान रखेंगे।
जिला कलेक्टर ने संयुक्त निदेशक कृषि व समस्त उपखण्ड अधिकारियों को भेजे आदेश में बताया है कि लॉक डाउन के दौराान गौशालाओं, डेयरी व पशु पालकों को पशुओं के लिए हरे चारे व तूड़ी की असुविधा न हो, इसके लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में हरे चारे व तूड़ी की टालें खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। इन टालों को समयानुसार खोला जा सकेगा। हरा चारा लेने आने वाले लोगों में उचित दूरी बनाए रखेंगे, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। टाल संचालकों को हरे चारे व तूड़ी के दाम उचित रखेंगे। पशु चिकित्सक भी गौशालाओं में चारे व तूड़ी की व्यवस्था का ध्यान रखेंगे।
No comments