Breaking News

दान की राशि से किट तैयार करवाने के आदेश

- डीएसओ व एसडीएम को जिम्मेदारी सौंपी
श्रीगंगानगर। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉक डाउन के दौरान गरीब व जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी डीएसओ व उपखण्ड अधिकारियों को सौंपी गई है। साथ ही दान की राशि प्राप्त करके उससे राशन किट तैयार करवाने के निर्देश दिए गये हैं। यह आदेश जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जारी किए।
जारी आदेश के तहत जिला स्तर पर जिला रसद अधिकारी व उपखण्ड स्तर पर एसडीएम, प्रवर्तन अधिकारी, निरीक्षक दानदाता से दान की राशि लेकर राशन किट तैयार करवायेंगे। ऐसे व्यक्ति जिनके पास आजीविका का कोई साधन नहीं है और न ही किसी योजना का लाभ मिल रहा है। ऐसे लोगों का चयन करके राशन उपलब्ध करवाने के निर्देशित किया गया है। नगर परिषद, नगर पालिका के कर्मचारी रसद विभाग से समन्वय स्थापित करके राशन किट का वितरण करेंगे। भामाशाह व संस्थाओं की मदद लेकर घर-घर खाने के पैकेट बांटने की व्यवस्था करेंगे। खाद्य पदार्थो की कालाबाजारी न हो, इसे सुनिश्चित किया जाये। राशन व खाना वितरण करने वाले लोगों को सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध करवाये जाये और साथ ही चिकित्सा विभाग की एडवाइजरी की पालना करवाई जाये।


No comments