घड़साना और अनूपगढ़ इलाके में तेज बारिश, कुछ जगह ओले गिरे
- श्रीगंगानगर शहर में अलसुबह कुछ बूंदे गिरीं, बादलवाही के बीच चलीं हवाएं
श्रीगंगानगर जिले के घड़साना व अनूपगढ़ इलाके में बुधवार सुबह तेज बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। सुबह अचानक बादलों से इलाका घिर गया और ठंडी हवाएं चलने लगीं। देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई। घड़साना शहरी क्षेत्र में जमकर बादल बरसे। बारिश के बीच हवाएं चलने से मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं आसपास कुछ जगह मामूली ओले गिरे हैं। किसानों की मानें तो सरसों की कटाई अंतिम चरण में हैं। वहीं चने की फसल तैयार है। बारानी चने की फसल के लिए इस बारिश को फायदेमंद माना गया है। हालांकि किसानों का कहना है कि तेज हवाओं व ज्यादा ओले गिरने से खड़ी फसल को नुकसान की आशंका रहती है। श्रीगंगानगर में बुधवार सुबह से ही हवाओं का दौर चला। अलसुबह बारिश की कुछ बूंद जमीं पर गिरी तो लगा कि बारिश तेज होगी, लेकिन बाद में हवाओं के कारण बादल छंट गए। इसके बाद दोपहर को फिर से आसमान में बादल छा गए।
श्रीगंगानगर जिले के घड़साना व अनूपगढ़ इलाके में बुधवार सुबह तेज बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। सुबह अचानक बादलों से इलाका घिर गया और ठंडी हवाएं चलने लगीं। देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई। घड़साना शहरी क्षेत्र में जमकर बादल बरसे। बारिश के बीच हवाएं चलने से मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं आसपास कुछ जगह मामूली ओले गिरे हैं। किसानों की मानें तो सरसों की कटाई अंतिम चरण में हैं। वहीं चने की फसल तैयार है। बारानी चने की फसल के लिए इस बारिश को फायदेमंद माना गया है। हालांकि किसानों का कहना है कि तेज हवाओं व ज्यादा ओले गिरने से खड़ी फसल को नुकसान की आशंका रहती है। श्रीगंगानगर में बुधवार सुबह से ही हवाओं का दौर चला। अलसुबह बारिश की कुछ बूंद जमीं पर गिरी तो लगा कि बारिश तेज होगी, लेकिन बाद में हवाओं के कारण बादल छंट गए। इसके बाद दोपहर को फिर से आसमान में बादल छा गए।
No comments