Breaking News

डबली राठान पुलिस चौकी का पूरा स्टाफ बदला

-चोरी की लगातार वारदात से आक्रोशित थे ग्रामीण
हनुमानगढ़। चोरी की लगातार वारदात के चलते हनुमानगढ़ जिले में डबली राठान पुलिस चौकी का पूरा स्टाफ  बदल दिया गया है। पिछले दिनों ही लगातार हो रही चोरियों की वारदातों से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था। इसके बाद शुक्रवार को जिला पुलिस की ओर से आदेश जारी कर डबली राठान पुलिस चौकी के स्टाफ  को हटा दिया गया।
जानकारी के अनुसार डबली राठान पुलिस चौकी स्टाफ  की कार्यशैली से ग्रामीण परेशान थे। कई बार लोगों ने शिकायत की, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। पिछले दिनों ही ग्रामीणों ने लगातार चोरियों की वारदातों से आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया था। चोरियों का खुलासा न होने से नाराज ग्रामीणों ने बाजार बंद करवाते हुए धरना-प्रदर्शन भी किया था। इस दौरान ग्रामीणों ने आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाते हुए थाना स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने आदेश जारी किए। जारी आदेश में डबली राठान पुलिस चौकी के स्टाफ  को हटाकर सदर थाने में लगाया गया है। डबलीराठान पुलिस चौकी में सदर थाने से सहायक उप निरीक्षक रामकेश मीणा के अलावा दो हैड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल का नया स्टाफ  लगाया गया है। इसके अलावा गत दिवस ही चौकी के एक कांस्टेबल को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर भी किया था। इसके बावजूद चौकी स्टाफ ने इसे गंभीरता से नहीं लेते हुए सबक नहीं सीखा।


No comments