घर में घुसकर आग लगाई, मोटरसाइकिल खाक
-तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
श्रीगंगानगर। जिले के लालगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में बीती गुरुवार रात एक घर में आगजनी की घटना हो गई। तीन जने घर में घुसकर आग लगा गए, जिससे मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गया। पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना पुलिस ने बताया कि घटना डूंगरसिंहपुरा की है। इस मामले में ही गांव के राधेश्याम पुत्र सोहनलाल कुम्हार ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि बीती गुरुवार रात साढ़े 10 बजे वह बनवारीलाल सहारण के घर से निकला तो देखा कि उसके घर से कुछ लोग निकल कर भाग रहे हैं। तुरंत जाकर देखा तो घर में खड़ा मोटरसाइकिल में आग लगी थी। आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं बुझ सकी। मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गया। परिवादी ने बताया कि अजय कुमार पुत्र राजेंद्र, काशीराम पुत्र संतराम, पवन कुमार पुत्र साहबराम और अजय कुमार निवासी डूंगरसिंहपुरा ने उसके घर में घुसकर मोटरसाइकिल में आग लगा दी। बाद में दूसरे मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मणसिंह को सौंपी गई है।
श्रीगंगानगर। जिले के लालगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में बीती गुरुवार रात एक घर में आगजनी की घटना हो गई। तीन जने घर में घुसकर आग लगा गए, जिससे मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गया। पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना पुलिस ने बताया कि घटना डूंगरसिंहपुरा की है। इस मामले में ही गांव के राधेश्याम पुत्र सोहनलाल कुम्हार ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि बीती गुरुवार रात साढ़े 10 बजे वह बनवारीलाल सहारण के घर से निकला तो देखा कि उसके घर से कुछ लोग निकल कर भाग रहे हैं। तुरंत जाकर देखा तो घर में खड़ा मोटरसाइकिल में आग लगी थी। आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं बुझ सकी। मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गया। परिवादी ने बताया कि अजय कुमार पुत्र राजेंद्र, काशीराम पुत्र संतराम, पवन कुमार पुत्र साहबराम और अजय कुमार निवासी डूंगरसिंहपुरा ने उसके घर में घुसकर मोटरसाइकिल में आग लगा दी। बाद में दूसरे मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मणसिंह को सौंपी गई है।
No comments