Breaking News

चुनाव के मद्देनजर हथियार जमा कराने होंगे

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि पंचायत चुनाव 2020 के मध्यनजर श्रीगंगानगर जिले की पंचायत समिति सूरतगढ, अनूपगढ, घडसाना में सरपंच व पंच पद हेतु चुनाव शांतिपूर्वक, स्वतंत्र, भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न करवाये जाने हैं। निर्वाचन क्षेत्र की पंचायत समिति सूरतगढ, अनूपगढ, घड़साना ग्राम पंचायत सीमा में अधिवासित, विद्यमान वैध आम्र्स लाईसेंसधारकों के हथियार चुनाव सम्पन्न करवाये जाने तक जमा करये जाने आवश्यक है।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि ऐसे आम्र्स लाईसेंसधारकों, जो जेल से जमानत पर रिहा हुए है, जिनकी अपराधिक पृष्ठ भूमि रही है, गत चुनावों में या अन्य प्रकार से कानून व्यवस्था प्रभावित करने की स्थिति पैदा करने वाले दंगों में लिप्त रहे है। जिनके विरूद्ध आपराधिक मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज हुई है, अन्वेषण, अन्वीक्षा स्तर पर है या आपराधिक मामले में दोषसिद्धि हुई है या शांतिभंग किये जाने के मामले में पाबंद किया हुआ है। ऐसे आम्र्स लाईसेंसधारक जो उप जिला मजिस्ट्रेट, उप पुलिस अधीक्षक, सैक्टर अधिकारी, तहसीलदार, थानाधिकारी द्वारा निर्वाचन के संदर्भ में किसी मतदाता या मतदाताओं के समूह को भयग्रस्त कर निर्भय, निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने वाले के संबंध में चिन्हित किया जाता है।

No comments