Breaking News

नवसृजित ग्राम पंचायतों के भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश

श्रीगंगानगर। जिले में नवसृजित ग्राम पंचायतों को भवन उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। पंचायती राज विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश माहेश्वरी ने जिला कलेक्टर को पत्र जारी करके नव गठित पंचायतों का भवन बनाने के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं।
पत्र के मुताबिक पंचायत स्तरीय कार्यालयों को एक ही परिसर में स्थापित किया जायेगा। इसके लिए कुल तीन एकड़ भूमि चिन्हित की जाये। भवन का नक्शा विभाग तय किया जायेगा। भूमि आवंटन की मासिक रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाये। यथा संभव जिन स्थानों पर रिक्त राजकीय भवन हो, नवसृजित ग्राम पंचायतों के संचालन के लिए चिन्हित किया जाये। इस आदेश पर जिला प्रशासन ने भवन चिन्हित करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि श्रीगंगानगर पंचायत की दो, सूरतगढ़ पंचायत समिति की तीन, अनूपगढ़ पंचायत समिति की तीन व घड़साना पंस की तीन ग्राम पंचायत नवसृजित हुई हैं। इन्हें भवन उपलब्ध करवाया जायेगा।

No comments