ग्राम पंचायत विकास योजना 20-21 का पुन: निर्माण कर प्लान प्लस अपलोड करने के निर्देश
श्रीगंगानगर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह ने ग्राम पंचायत विकास योजना 20-21 का पुन: निर्माण कर, 15 अपे्रल तक प्लान प्लस पर पुन: अपलोड करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। इस संबंध में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है।
आदेश के अनुसार ग्राम संभाओं का पुन: आयोजन करके 15 वें वित्त आयोग की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार प्राप्त अनुदान को दो भागों बेसिक व टाइड में 50:50 प्रतिशत बांटा गया है। जून तक प्राप्त होने वाले मूल अनुदान एवं टाइड अनुदान के पूर्ण उपयोग के लिए पहले से ही तैयारी करते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत ग्राम सभाओं का आयोजन करके 15 अपे्रल तक पुन: जीपीडीपी तैयार करके प्लान प्लस पर पुन: अपलोड किया जाना सुनिश्चित करें।
आदेश के अनुसार ग्राम संभाओं का पुन: आयोजन करके 15 वें वित्त आयोग की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार प्राप्त अनुदान को दो भागों बेसिक व टाइड में 50:50 प्रतिशत बांटा गया है। जून तक प्राप्त होने वाले मूल अनुदान एवं टाइड अनुदान के पूर्ण उपयोग के लिए पहले से ही तैयारी करते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत ग्राम सभाओं का आयोजन करके 15 अपे्रल तक पुन: जीपीडीपी तैयार करके प्लान प्लस पर पुन: अपलोड किया जाना सुनिश्चित करें।
No comments