Breaking News

आश्वासन पर जस्सासिंह मार्ग से उठाया धरना

भारी वाहनों का विरोध
श्रीगंगानगर। जस्सासिंह मार्ग पर बीती रात को फिर से कैंटर नाले में फंस गया। इससे गुस्साए वार्ड 30 के लोगों ने इस मार्ग को चौड़ा करने व भारी वाहनों को प्रतिबंधित करने की मांग करने लगे।  रात को ही पार्षद रितु धवन व इलाके के अनेक लोग मौके पर पहुंचे। कैंटर चालक को संभाला और बसंती चौक पर ही धरना लगा दिया। यह धरना मंगलवार सुबह तक चला। बाद में कोतवाल गजेंद्र जोधा से लोगों ने कहा कि पहले भी जिला कलक्टर को इस बारे में अवगत कराया था। धरना भी लगाया था, लेकिन प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया।
लोगों ने कहा कि जब तक यह सड़क पूरी तरह चौड़ी नहीं होती, तब तक यहां से भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाए। इस पर कोतवाल ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत कराया गया है। बाद मेें लोगों ने पुलिस अधीक्षक के नाम का ज्ञापन कोतवाल को सौंप कर धरना हटा लिया। इस दौरान बसंती चौक की तरफ आने वाले चारों मुख्य मार्गों के लोग रास्ता बंद होने के कारण परेशान होते रहे। धरने में मुकेश, राजीव, अमित, मंगल, गुरतेज सिंह, हेमा मुंजाल, हरदीप, प्रदीप कुमार, सुमित कुमार आदि शामिल थे।

No comments