Breaking News

गंगानगर शुगर मिल्स की ओर से राज्य भर में हैंड सेनेटाइजर वितरण शुरू

श्रीगंगानगर। राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स (जीएसएम) लिमिटेड की ओर से प्रदेश भर में कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए सेनेटाइजर वितरण शुरू किया गया है। वित्त सचिव डॉ. पृथ्वीराज ने कल जयपुर स्थित शासन सचिवालय से गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के फॉर्मूले के अनुसार शुगर मिल्स के झोटवाड़ा (जयपुर), मण्डोर (जोधपुर), रानपुर (कोटा), हनुमानगढ़ एवं उदयपुर रिडक्सन सेन्टर की ओर से हैंड सेनेटाइजर का निर्माण किया जा रहा है। राज्य के सभी जिलों में जिला प्रशासन के माध्यम से इनका नि:शुल्क वितरण कराया जाएगा।
प्रत्येक जिले में 10 हजार हैंड सेनेटाइजर वितरित करने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए जयपुर से अजमेर, भीलवाड़ा एवं चित्तौडग़ढ़ जिलों के लिए पहली गाड़ी रवाना की गई है। अन्य केन्द्रों से भी विभिन्न जिलों में सेनेटाइजर वितरण के लिए गाडिढय़ां रवाना की गई हैं।


No comments