Breaking News

एमजीएस यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाएं 14 अप्रेल तक टलना तय

श्रीगंगानगर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं अब 14 अप्रैल तक टलेंगी। विवि एक अप्रैल तक की परीक्षाएं पहले ही टाल चुका है। अब एक अप्रैल से 14 अप्रैल तक होने वाली परीक्षाएं भी टाली जाएंगी और इस संबंध में शीघ्र ही आदेश जारी हो जाएंगे।  अगर 14 अप्रैल तक परीक्षाएं टली तो विवि को करीब 60 प्रतिशत परीक्षाओं की तिथियां बाद में तय होंगी।
14 अप्रैल के बाद भी परीक्षाएं हो पाएंगी अथवा नहीं, यह उस समय की स्थिति पर निर्भर करेगा। अगर कोरोना वायरस पर नियंत्रण लगा और सरकार ने लॉकडाउन वापस लिया तो ही परीक्षाओं की तिथियां तय हो पाएंगी। लॉकडाउन से सिर्फ परीक्षाएं भी प्रभावित नहीं हो रही बल्कि सिलेबस भी तय नहीं हो पा रहा है।
सूत्रों के अनुसार विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ स्टडीज ने सिलेबस बनाकर तैयार कर लिए हैं। अब सिर्फ एकेडमिक कौंसिल और बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक से संस्तुति लेनी शेष है। नया सिलेबस जुलाई से लागू किया जाना है। जो भी तब्दीली करनी हो वो पहले ही करनी होगी लेकिन वर्तमान परिस्थितियों की वजह से इसमें विलंब होना तय माना जा रहा है।


No comments