Breaking News

परीक्षा में पास हुए बिना किसी छात्र को प्रमोट नहीं करेगी एमजीएस यूनिवर्सिटी

श्रीगंगानगर। महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी से जुड़े किसी भी कॉलेज के विद्यार्थी को बिना परीक्षा दिए और उसमें पास हुए आगामी कक्षा मेें प्रमोट नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर इस बारे में दी जा रही जानकारी अफवाह है।
महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के उप कुल सचिव डॉ.बि_ल बिस्सा का कहना है कि बिना परीक्षा और उसमें पास हुए बिना किसी भी छात्र को अगली कक्षा में पदोन्नत नहीं किया जाएगा। भले ही परीक्षा दो या तीन महीने बाद हो। सत्र में देरी हो सकती है लेकिन बिना परीक्षा के छात्रों को अगली कक्षा में नहीं भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इन दिनों महाराजा गंंगासिंह विवि के नाम से एक खबर वायरल हो रही थी कि कोरोना वायरस के कारण परीक्षा टल जाएगी और बिना परीक्षा के ही छात्रों को अगली कक्षा में भेजा जाएगा।
विवि के अधीन कॉलेजों में करीब चार लाख परीक्षार्थी हैं। नियमों के तहत सिर्फ कक्षा नौ तक ही विशेष वजह से अगली कक्षा में पदोन्नति का विकल्प है। देश के किसी भी विवि के पास ये अधिकार नहीं है।


No comments