विधायकों के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री ने रखी भाजपा कार्यालय की नींव रखी
बीकानेर (एसबीटी)। भाजपा के निर्माणाधीन जिला कार्यालय की नींव रखने के दौरान शनिवार को भूमि पूजन किया गया। विधायकों के साथ केंद्रीय भारी उद्योग राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने गांधी नगर कॉलोनी में यह नींव रखी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री के अलावा नोखा विधायक बिहारी लाल विश्नोई, विधायक बीकानेर पूर्व सिद्धि कुमारी, महापौर सुशीला राजपुरोहित, पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व विधायक गोपाल जोशी, भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रतापसिंह, देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुमताज भाटी, न्यास के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका, पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, उपमहापौर राजेंद्र पवार, महामंत्री मोहन सुराणा, उपाध्यक्ष अशोक बोबरवाल, पूर्व महापौर नरेंद्र चोपड़ा सहित अनेक पदाधिकारी व पार्षद उपस्थित रहे। इस मौके पर निर्माण समिति के चेयरमैन सोहनलाल वैद्य ने भवन के निर्माण के बारे में जानकारी दी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही बीकानेर में भव्य जिला कार्यालय भवन तैयार हो जायेगा।
No comments