Breaking News

50 करोड़ से दुरुस्त करेंगे शहर को जोडऩे वाली सड़कें : गौड़

विधायक ने कहा- धीरे-धीरे सब वादे पूरे करेंगेे
श्रीगंगानगर । विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा है कि शहर को जोडऩे वाली मुख्य सड़कों के लिए अब करीब 50 करोड़ रुपए की घोषणा हो चुकी है।
इसमें डेढ़ साल से अटके 18 करोड़ रुपए, एसएसबी रोड के लिए 7 करोड़ तथा अब श्रीगंगानगर से लालगढ़ तक सड़क के लिए 25 करोड़ की घोषणा शामिल है। जो वादे किए हैं, उन्हें धीरे-धीरे पूरा कर दिया जाएगा। विधायक गौड़ ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रीगंगानगर में कृषि महाविद्यालय को मंजूरी दी है। साथ ही श्रीगंगानगर से लालगढ़ तक सड़क के लिए 25 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। वहीं डिग्गियों की बकाया राशि भी रिलीज की है।
इन सब घोषणाओं के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। इसके लिए सीएम का आभार जताया गया।
विधायक ने कहा कि किसानों को ओलावृष्टि का मुआवजा देने का आग्रह किया गया है। वहीं सरकारी स्तर पर फसल खरीद को लेकर अनियमितताएं दूर करने की बात भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी है।

No comments