Breaking News

महिला को टक्कर मारकर जीप चालक फरार

पदमपुर (एसबीटी)। बस से उतर कर गांव जा रही महिला को एक  जीप चालक ने लापरवाही से टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक फरार हो गया।  घटना पदमपुर-गंगानगर मार्ग सीसी हैड के पास उस समय घटित हुई जब अनूपगढ़ के गांव 15 एडीपी से मोनिका पत्नी बलराम जाट की राजस्थान रोडवेज की बस में बैठकर गांव सांवतसर के पास एक ईई में अपने रिश्तेदारी में जाना था कि वह  सीसी हैड बस स्टैंड पर जैसे ही बस से उतर कर सड़क पार कर रही थी कि पदमपुर से आ रही तेज गति से एक जीप चालक लापरवाही से महिला को साइड से टक्कर मारने के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया। मोनिका को लेने के लिए बनवारीलाल, अजय व राहुल आए थे। उन्होंने बताया कि काले रंग की जीप थी। पीछे से कोई नंबर नहीं था। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।  महिला को काफी गम्भीर चोटें लगने के बाद राजकीय चिकित्सालय लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रैफर कर दिया गया।  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।


No comments