Breaking News

बारिश का कीचड़ बना वृद्ध का 'काल'

-पानी की डिग्गी में डूबने से हुई मौत
श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ जिले के भिरानी थाना क्षेत्र में बारिश की वजह से उपजा कीचड़ एक वृद्ध के लिए 'कालÓ साबित हुआ। पानी की डिग्गी में डूबने से वृद्ध की मौत हो गई। घटना बुधवार रात की है। पुलिस ने गत दिवस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
थाना पुलिस ने बताया कि भिरानी थाना क्षेत्र के गांव पचारवाली निवासी मांगेराम पुत्र मोहरसिंह जाट ने रिपोर्ट दी है। परिवादी के अनुसार उसके पिता मोहरसिंह (67) पुत्र कुनणराम जाट अजीतपुरा की रोही स्थित खेत में संभाल करने गए थे। बुधवार शाम को बारिश के चलते वे खेत में बने कोठे में रुक गए। रात 8 बजे बारिश थमने पर वे खेत से पशुओंं को निकालने गए थे। वापिस आते समय पानी की डिग्गी के पास कीचड़ होने से उनका पैर फिसल गया और वे डिग्गी में गिर गए। पानी की डिग्गी में गिरने के बाद डूबने से उनकी मौत हो गई। रात को जब वे घर नहीं आए तो उनकी तलाश की गई। कोठे और खेत में नहीं मिलने पर आसपास देखा तो डिग्गी के पास उनकी चप्पलें मिल गईं। सूचना मिलने पर ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को डिग्गी से निकलवाकर मोर्चरी मेंं रखवाया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पुत्र मांगेराम की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की गई है।

No comments