ऑटो में सवारी बिठाने के लिए अचानक मारी ब्रेक
- आपस में टकराई गाडिय़ां
- कारों के बोनट व लाइटें क्षतिग्रस्त, लगा जामम
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। बाबा रामदेव मन्दिर के पास न्यू क्लॉथ मार्केट के बाहर शुक्रवार दोपहर को तीन कारों सहित कई वाहन आपस में टकरा गए। सबसे आगे चल रहे एक ऑटो चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिस कारण पीछे आ रहे सभी वाहन क्रमवार टकरा गए। किसी कार का बोनट तो किसी गाड़ी की बैक साइड क्षतिग्रस्त हो गई। आपस में टकराने के बाद कारों व अन्य वाहनों के चालकों ने ऑटो चालक को पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार ऑटो सहित अन्य वाहन मेन रोड पर एक रफ्तार से शिव चौक की तरफ जा रहे थे। तभी ऑटो चालक ने अचानक ब्रेक लगाते हुए ऑटो को साइड में रोकने की कोशिश की। ऑटो के पीछे एक कार चालक ने स्थिति को भांपते हुए ब्रेक लगाई, इसके बाद जो भी वाहन पीछे से आ रहा था, वह आपस में टकराता गया। गनीमत रही कि कोई बस या अन्य भारी वाहन पीछे नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें इस मार्ग से निजी, लोक परिवहन सहित रोडवेज की बसें भी गुजरती हैं।
- कारों के बोनट व लाइटें क्षतिग्रस्त, लगा जामम
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। बाबा रामदेव मन्दिर के पास न्यू क्लॉथ मार्केट के बाहर शुक्रवार दोपहर को तीन कारों सहित कई वाहन आपस में टकरा गए। सबसे आगे चल रहे एक ऑटो चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिस कारण पीछे आ रहे सभी वाहन क्रमवार टकरा गए। किसी कार का बोनट तो किसी गाड़ी की बैक साइड क्षतिग्रस्त हो गई। आपस में टकराने के बाद कारों व अन्य वाहनों के चालकों ने ऑटो चालक को पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार ऑटो सहित अन्य वाहन मेन रोड पर एक रफ्तार से शिव चौक की तरफ जा रहे थे। तभी ऑटो चालक ने अचानक ब्रेक लगाते हुए ऑटो को साइड में रोकने की कोशिश की। ऑटो के पीछे एक कार चालक ने स्थिति को भांपते हुए ब्रेक लगाई, इसके बाद जो भी वाहन पीछे से आ रहा था, वह आपस में टकराता गया। गनीमत रही कि कोई बस या अन्य भारी वाहन पीछे नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें इस मार्ग से निजी, लोक परिवहन सहित रोडवेज की बसें भी गुजरती हैं।
No comments