माता शीतला के धोक लगाने पहुंच रहे श्रद्धालु
-अष्टमी तक मनाया जाएगा बास्योड़ा पर्व
श्रीगंगानगर। माता शीतला का बास्योड़ा पर्व शुक्रवार से शुरू हो गया है। पर्व के दौरान शीतला अष्टमी तक श्रद्धालु प्रतिदिन सुबह शीतला मंदिर पहुंचकर आराधना करेंगे।
अलसुबह श्रद्धालुओं ने ई ब्लॉक स्थित शीतला माता वाटिका, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी स्थित मंदिर, जवाहरनगर सैक्टर नम्बर 6 स्थित शीतला माता पार्क मंदिर, पुरानी आबादी स्थित शीतला माता मंदिर, नई धानमण्डी स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर परिसर, सेतिया कॉलोनी व सद्भावना नगर पार्क में पहुंच कर विधिविधान पूर्वक माता शीतला की पूजा की। श्रद्धालुओं ने जल, ठंडी-मीठी रोटी, हल्दी, चावल, दही आदि शीतल तासीर के पकवान अर्पित किए। बाद में कथा सुनी गई।
यह सिलसिला दोपहर से पहले तक जारी रहा। सोमवार को शीतला अष्टमी के साथ बास्योड़ा पर्व की समाप्ति होगी। तब तक श्रद्धालु अपने कुल की परम्पारा अनुसार निर्धारित तिथि अनुसार माता शीतला के मन्दिरों में जाकर धोक लगाएंगे।
श्रीगंगानगर। माता शीतला का बास्योड़ा पर्व शुक्रवार से शुरू हो गया है। पर्व के दौरान शीतला अष्टमी तक श्रद्धालु प्रतिदिन सुबह शीतला मंदिर पहुंचकर आराधना करेंगे।
अलसुबह श्रद्धालुओं ने ई ब्लॉक स्थित शीतला माता वाटिका, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी स्थित मंदिर, जवाहरनगर सैक्टर नम्बर 6 स्थित शीतला माता पार्क मंदिर, पुरानी आबादी स्थित शीतला माता मंदिर, नई धानमण्डी स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर परिसर, सेतिया कॉलोनी व सद्भावना नगर पार्क में पहुंच कर विधिविधान पूर्वक माता शीतला की पूजा की। श्रद्धालुओं ने जल, ठंडी-मीठी रोटी, हल्दी, चावल, दही आदि शीतल तासीर के पकवान अर्पित किए। बाद में कथा सुनी गई।
यह सिलसिला दोपहर से पहले तक जारी रहा। सोमवार को शीतला अष्टमी के साथ बास्योड़ा पर्व की समाप्ति होगी। तब तक श्रद्धालु अपने कुल की परम्पारा अनुसार निर्धारित तिथि अनुसार माता शीतला के मन्दिरों में जाकर धोक लगाएंगे।
No comments