Breaking News

दस दिन में बुरा हाल कर दिया हनुमानगढ़ रोड का

— रात को गड्ढे खोदकर अलसुबह मिट्टी से कर देते हैं लीपापोती
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। हनुमानगढ़ मार्ग पर सड़क के बीचोंबीच रात को गड्ढे खोदे जाते हैं और अलसुबह उन गड्ढों को मिट्टी डालकर जल्दबाजी में भर दिया जाता है। यह सब सीवरेज के पाइप डालने के लिए किया जा रहा है, लेकिन राहगीरों के लिए बड़ी परेशानी पैदा हो गई।
बीते करीब 10 दिन में हनुमानगढ़ रोड की सूरत बिगाड़ कर रख दी है। सुबह यहां मशीनों को हटा दिया जाता है और रास्ता खोल दिया जाता है, लेकिन धूल-मिट्टी के कारण लोगों को बुरा हाल हो रहा है। यही नहीं गड्ढों को अव्यवस्थित तरीके से भरा जाता है, जिस कारण लेवल नाम की चीज नहीं रहती।
वाहन पलटते-पलटते बच रहे हैं। पाइप डालने के बाद सड़क को डामर से अच्छी तरह दुरुस्त किया जाए तो यह परेशानी न हो। इस मार्ग पर यातायात का दबाव अधिक रहता है। उबड़-खाबड़ रास्ते व धूल के कारण राहगीर परेशान हो रहे हैं। सड़क के बीच में पंक्तिबद्ध तरीके से छोटे-छोटे स्टॉपर भी रखे हुए हैं, जिनसे भी हादसे की आशंका बनी रहती है। यदि इस सड़क पर पानी आ जाए तो मिट्टी धंस जाएगी। भारी वाहन फंसने की स्थिति भी हर वक्त बनी रहती है।

No comments