Breaking News

लॉकाडाउन के बीच पंजाब से आए किन्नरों को रोका, जांच की

- पंजाब, गुजरात और फलौदी से भी आई कारें
- श्रीगंगानगर में पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग से करवाया परीक्षण
श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को पंजाब, गुजरात और फलौदी से आए लोगों को पुलिस ने रोक लिया। स्वास्थ्य विभाग को इनकी सूचना दी गई। टीम ने आकर इन सभी का स्वास्थ्य जांचा। बाद में इन्हें जाने दिया गया। इनमें पंजाब से आए किन्नरोंका एक दल भी था।
सदर पुलिस थाना के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि आज सुबह शिव चौक के निकट नाकाबंदी के दौरान पंजाब, गुजरात और फलौदी से आए वाहनों को रोककर उनकी जांच की गई। पंजाब से आई कार में चालकों सहित 6 किन्नर थे। स्वास्थ्य विभाग को इनकी सूचना देते हुए संक्रमण जांच के लिए कहा गया।
टीम ने मौके पर पहुंचकर इनकी जांच की। बाद में गुजरात और फलौदी से आई दो कारों को भी रोका गया। गुजरात से आई कार गंगानगर की थी। इसका चालक किसी सवारी को गंगानगर से गुजरात छोडऩे गया था। फलौदी से आई कार में दो जने सवार थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी की जांच की। इसके बाद इन सभी को जाने दिया गया।

No comments