Breaking News

श्रीगंगानगर में तेज वर्षा, फसलों को नुकसान

श्रीगंगानगर (एसबीटी)। श्रीगंगानगर शहर और विभिन्न कस्बों में तेज वर्षा से फसलों को नुकसान हुआ है। शहर में  बूंदाबांदी से शुरू हुआ बरसात का सिलसिला आज दोपहर एक बजे तेज हो गया है। शहर में तेज बरसात हो रही है। बेमौसमी बरसात से खेतों मेंं खड़ी गेहूं और सरसों की फसलों को नुकसान हुआ है। लॉकडाउन के कारण फसल कटाई के लिए मजदूर और अन्य संसाधन नहीं मिल पाने के कारण कटाई नहीं कर पा रहे किसानों में इससे चिंता की लहर दौड़ गई है।
शहर में बीती रात हल्की बंूदाबांदी शुरू हो गई थी, जो रह-रह कर पूरी रात जारी रही। आज सुबह बूंदाबांदी तेज तो कभी मध्यम रफ्तार से होती रही। आज दोपहर एक बजे तेज बरसात का सिलसिला आरंभ हो गया है।
श्रीगंगानगर जिले में चूनावढ़, श्रीबिजयनगर और हनुमानगढ़ जिले में संगरिया, टिब्बी, हनुमानगढ़ और आसपास के स्थानों पर भी बरसात हो रही है।

No comments