Breaking News

समेजा कोठी थाना स्टाफ से मारपीट के चार आरोपी राउंड अप

-कुकर्म मामले में गए थे जांच करने
रायसिंहनगर। समेजा कोठी थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों से मारपीट हो गई। घटना के वक्त पुलिसकर्मी कुकर्म के एक मामले में जांच करने गए थे। यहां आरोपी के परिजनों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट करते हुए सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया। एएसआई की रिपोर्ट पर समेजा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। चार आरोपियों को राउंडअप भी किया गया है।
थाना प्रभारी चंद्रजीतसिंह ने बताया कि घटना बीती शनिवार रात की है। थाना के सहायक उप निरीक्षक रायसाहब अपनी टीम के साथ गांव 1 बीडब्ल्यूएस में कुकर्म मामले की जांच करने गए थे। यहां आरोपी के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आरोपी बलवीर ने अपने तीन पुत्रों गुरजंट सिंह, करमवीर सिंह और हरदेव सिंह के साथ पुलिसकर्मियों से मारपीट की। रायसाहब ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस टीम से मारपीट करते हुए सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया। उनकी रिपोर्ट पर समेजा पुलिस ने इन चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल चारों आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया है। कुकर्म मामले की जांच सीओ रायसिंहनगर के पास है।

No comments