Breaking News

निजी स्कूल से मध्यप्रदेश के लिए पैदल ही रवाना हो गये मजदूर-कर्मचारी

पुलिस ने समझाइश करके वापिस भेजा
श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ मार्ग पर स्थित बिड़ला स्कूल के मजदूर व कर्मचारी पैदल ही मध्यप्रदेश में अपने घरों के लिए रवाना हो गये। इन मजदूरों की सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने मजदूरों, कर्मचारियों से समझाइश करके वापिस भेज दिया।
जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के दौरान ताजा हालातों चलते दूसरे राज्य में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बावजूद बिड़ला स्कूल के एक दर्जन मजदूर, कर्मचारी आज सुबह पैदल ही स्कूल से रवाना हो गये। यह मजदूर आज सुबह सवा 11 बजे सूरतगढ़ रोड़ के निजी होटल-रिसोर्ट के निकट पहुंचे, तो इसकी सूचना डीएसबी शाखा के प्रभारी अवतार सिंह को मिली। उन्होंने इस बारे में तुरंत सदर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एएसआई ताराचंद ने मजदूरों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वह मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। घर वालों की चिंता सताने लगी, तो वह पैदल ही स्कूल से रवाना हो गये। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि सभी मजदूरों व कर्मचारियों को ठहरने के लिए कमरे दे रखें हैं। भोजन दिया जा रहा है। इस पर पुलिस ने सभी मजदूरों को वापिस स्कूल की तरफ रवाना कर दिया।

No comments