Breaking News

बाहरी लोगों का सर्वे करने की जिम्मेदारी बीएलओ को सौंपी

-कोरोना से बचाव के प्रयास
श्रीगंगानगर। जिला प्रशासन ने जिले में बिना सूचना ठहरे विदेशी व बाहरी राज्यों के लोगों का पता लगाने की जिम्मेदारी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को सौंपी है। इस संबंध में जिला कलेक्टर शिवप्रवाद एम नकाते ने जिले भर के उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है।
जिला कलेक्टर ने कहाकि 22 मार्च के बाद जिले में ठहरे विदेशी, बाहरी राज्यों के लोगों का सर्वे करवाने के लिए संबंधित क्षेत्र के बीएलओ को नियुक्त किया जाये। बीएलओ उस इलाके से भलीभांति परिचित है। ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनका मेडिकल करवाने के बाद 14 दिन तक होम क्वारेनटाइन किया जाये और इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी जाये। होम क्वारेनटाइन करने के बावजूद अगर कोई व्यक्ति बाहर मिलता है, तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाये।
जिला कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त लोगों का सर्वे करवाने के लिए अध्यापकों, पटवारी, ग्राम सेवकों, सरपंच, आशा सहयोगिनी की भी मदद ली जा सकती है। इस सेवा के कर्मचारियों के पास घर-घर की जानकारी होती है।

No comments