Breaking News

युवक की धारदार हथियार से हत्या

- सूने मकान में खून से लथपथ लाश मिलीी
बीकानेर (एसबीटी)। एक सूने मकान में युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गर्ई। बुधवार को युवक की खून से सनी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आसपास गांवों के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। तफ्तीश के लिए पहुंची पुलिस ने कुछ सुुराग जुुटाए हैं और लोगों से भी पूछताछ की है। हत्या के पीछे प्रथम दृष्टया दो कारण माने जा रहे हैं, लेकिन पुलिस पुख्ता सबूतों की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सेरूणा थाना क्षेत्र के लिखमीसर उतरादा गांव में बुुधवार सुबह एक लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो खून से लथपथ युवक मृत पड़ा था। देखते ही देखते मकान के बाहर लोग इकट्ठे हो गए। पुुलिस ने बताया कि युवक पर धारदार हथियार से वार किया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मालाराम लुहार निवासी लिखमीसर दिखणादा के रूप में हुई है। लिखमीसर उतरादा के एक घर में मृतक का शव पुलिस ने बरामद किया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस वृताधिकारी एवं सेरूणा थानाधिकारी गुलाम नबी पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुुुंचे। जहांं से लाश मिली, वह घर जेठाराम नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है।


No comments