सिनेमाघरों में शो बंद, नई फिल्मों की रिलीजिंग संकट में
- शॉपिंग मॉल और जिमों पर दिखा मामूली असर
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। कोरोना का असर श्रीगंगानगर के सिनेमाघरों में शनिवार को देखने को मिला। दोपहर बाद सभी सिनेमाघरों में फिल्में नहीं चलाई गई। राज्य सरकार ने 31 मार्च तक सिनेमा, शॉपिंग मॉल व जिम इत्यादि को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि कुछ सिनेमाघरों में शनिवार को पहला शो दिखाया गया। इसके बाद शो बंद कर दिए गए। हाल ही में कुछ नई फिल्में रिलीज होनी हैं। सिनेमा संचालकों का कहना है कि नई फिल्मों की रिलीजिंग टल सकती है। वहीं शॉपिंग मॉल व जिम पर आदेशों का असर मामूली नजर आया। राज्य सरकार के आदेश हैं कि कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। भीड़ वाली जगह पर इस वायरस के चपेट में आने की आशंका ज्यादा रहती है, इसलिए सरकार ने ऐसे संस्थानों को कुछ दिन के लिए बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
जीआरजी सिनेमा के जगदीश स्वामी ने बताया कि शनिवार को शो नहीं चलाए गए। आगामी 31 मार्च तक सिनेमाघर को बंद रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि फिल्मों को प्रसारित करने के अधिकार खरीदे गए हैं, लेकिन शो नहीं चलने से नुकसान झेलना पड़ेगा। वहीं कुछ नई फिल्में जैसे सूर्यवंशी, पिंकी फरार इत्यादि आ रही हैं। कोरोना का हर जगह भय है, इसलिए संभावना है कि फिल्मों की रिलीजिंग कुछ दिन के लिए टल सकती है।
इसके अलावा सीजीआर सिनेमा व रिद्धि-सिद्धि स्थित पीवीआर में ंभी दोपहर बाद आदेशों की पालना सुनिश्चित की गई। यहां के सिनेमाघरों में इसी 13 मार्च से पंजाबी फिल्म ..चल मेरा पुत्त-2.. रिलीज हुई। कोरोना के कारण सिर्फ एक दिन ही इस फिल्म के शो चल सके। अब 16 दिन तक सिनेमाघर बंद रखने के आदेश हैं, इसलिए यह पंजाबी फिल्म नहीं चल पाएगी।
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। कोरोना का असर श्रीगंगानगर के सिनेमाघरों में शनिवार को देखने को मिला। दोपहर बाद सभी सिनेमाघरों में फिल्में नहीं चलाई गई। राज्य सरकार ने 31 मार्च तक सिनेमा, शॉपिंग मॉल व जिम इत्यादि को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि कुछ सिनेमाघरों में शनिवार को पहला शो दिखाया गया। इसके बाद शो बंद कर दिए गए। हाल ही में कुछ नई फिल्में रिलीज होनी हैं। सिनेमा संचालकों का कहना है कि नई फिल्मों की रिलीजिंग टल सकती है। वहीं शॉपिंग मॉल व जिम पर आदेशों का असर मामूली नजर आया। राज्य सरकार के आदेश हैं कि कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। भीड़ वाली जगह पर इस वायरस के चपेट में आने की आशंका ज्यादा रहती है, इसलिए सरकार ने ऐसे संस्थानों को कुछ दिन के लिए बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
जीआरजी सिनेमा के जगदीश स्वामी ने बताया कि शनिवार को शो नहीं चलाए गए। आगामी 31 मार्च तक सिनेमाघर को बंद रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि फिल्मों को प्रसारित करने के अधिकार खरीदे गए हैं, लेकिन शो नहीं चलने से नुकसान झेलना पड़ेगा। वहीं कुछ नई फिल्में जैसे सूर्यवंशी, पिंकी फरार इत्यादि आ रही हैं। कोरोना का हर जगह भय है, इसलिए संभावना है कि फिल्मों की रिलीजिंग कुछ दिन के लिए टल सकती है।
इसके अलावा सीजीआर सिनेमा व रिद्धि-सिद्धि स्थित पीवीआर में ंभी दोपहर बाद आदेशों की पालना सुनिश्चित की गई। यहां के सिनेमाघरों में इसी 13 मार्च से पंजाबी फिल्म ..चल मेरा पुत्त-2.. रिलीज हुई। कोरोना के कारण सिर्फ एक दिन ही इस फिल्म के शो चल सके। अब 16 दिन तक सिनेमाघर बंद रखने के आदेश हैं, इसलिए यह पंजाबी फिल्म नहीं चल पाएगी।
No comments