Breaking News

3 रुपये महंगा होगा पेट्रोल-डीजल

- सरकार ने एक्साइज ड्यूटी ओर रोड सेस बढ़ाया
श्रीगंगानगर। केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी और रोड सेस बढ़ाने का ऐलान किया है. इस फैसले के बाद पेट्रोल-डीज़ल के दाम 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ जाएंगे.
श्रीगंगानगर में आज पेट्रोल का दाम 76.75 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल का दाम 70.51 रुपये प्रति लीटर है. एक्साइज ड्यूटी और सेस बढ़ाने के बाद डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 3 रुपये तक का इजाफा हो जाएगा.
सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल सस्ता होने की वजह से ये फैसला लिया गया है.
सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. वहीं, 1 रुपये प्रति लीटर रोड और इंफ्रा सेस लगाने का ऐलान किया है. सरकार ने अधिसूचना जारी करके यह जानकारी दी है. इस फैस ले के बाद देशभर में पेट्रोल-डीज़ल के दाम 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ जाएंगे.
जानकारों के अनुसार इस फैसले से अर्थव्यवस्था में आई कमजोरी से जूझ रही सरकार को अतिरिक्त धन जुटाने में मदद मिलेगी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में आई गिरावट की वजह से सरकार के लिए यह फैसला करना संभव हुआ है.

No comments