Breaking News

श्रीगंगानगर जिले के 53 गांव अभावग्रस्त घोषित

-टिड्डी दलों के हमले का असर
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, पाली एवं सिरोही  जिलों के कुल 908 ग्रामों को अभावग्रस्त घोषित किया है।
अधिसूचना के अनुसार जिले के कलक्टरों से प्राप्त रबी फसल 2019 (सम्वत् 2076) में कीट आक्रमण (टिड्डी) से खराबा होने की रिपोर्ट के आधार पर बाड़मेर जिले के 353 प्रभावित ग्रामों, जैसलमेर जिले के 217, जालोर जिले के 208,एवं श्रीगंगानगर के 53 ग्रामों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है।
इसी प्रकार बीकानेर जिले के 33, जोधपुर के 23, पाली के 12 एवं सिरोही जिले के 9 ग्राम अभावग्रस्त घोषित किये गये हैं। प्रभावित  क्षेत्रों में अभावग्रस्त  ग्रामों के प्रावधान इस अधिसूचना के प्रकाशित होने से 31 मार्च, 2020 तक लागू रहेंगे ।

No comments