Breaking News

श्रीगंगानगर में मौसम मेंं बदलाव के आसार, वर्षा व आंधी-तूफान का अंदेशा

-चार मार्च से बदलेगा मौसम
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले में आगामी दिनों में मौसम में फिर से परिवर्तन होने जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर बरसात के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान व्यक्त किया है, उससे श्रीगंगानगर जिले में एक बार फिर आंधी-तूफान और बरसात होने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार तीन मार्च को श्रीगंगानगर जिले में बादल छाए रहेंगे। चार, पांच और छह मार्च को बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ बौछारें पडऩे और तेज हवाएं अथवा आंधी आने का अनुमान है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी मौसम की मार कई जगह किसानों की गेहूं व सरसों की फसल भी खेतों में पसर गई हैं। सरसों की फसल की टहनियां टूट गई हैं। चने की फसल के फॉल भी तेज हवा से झड़ गए। एक बार फिर तेज हवा के साथ बारिश होने से फिर से फसलों को नुकसान पहुंचने का अंदेशा पैदा हो गया है।
इस समय  संभावित नुकसान को देखते हुए किसानों की चिंता बढ़ गई है।
पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण मौसम में बदलाव हुआ है। 3 मार्च के बाद श्रीगंगानगर जिले में हवाओं व गरज चमक के साथ बरसात हो सकती है। आने वाले 24 घंटे में मौसम साफ रहेगा लेकिन 4 मार्च को मौसम में फिर से बदलाव के संकेत हैं।

No comments