Breaking News

संजय दत्त के पहुंचने से 'भुजÓ फिल्म की शूटिंग शुरू

- अभी महाजन, बाद में सूरतगढ़ क्षेत्र में फिल्माए जाएंगे सीनन
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। सेना के शौर्य पर बन रही फिल्म भुज की शूटिंग सोमवार से शुरू हो गई। फिल्म अभिनेता संजय दत्त पहुंचे चुके हैं। कुछ दृश्य महाजन रेंज में फिल्माए जाएंगे तो बाकी शूटिंग सूरतगढ़ क्षेत्र में तैयार लोकेशन पर होगी। फिल्म में अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, राणा डग्गुबाटी, नोरा फतेह अली खां, पंजाबी अभिनेता एम्मी विर्क तथा राहुल चौधरी अहम भूमिकाओं में होंगे। राहुल चौधरी यहां लालगढ़ छावनी में आर्मी में काफी समय तक तैनात रहे थे।
बाद में उन्होंने सिने जगत में कदम रखा। एक फिल्म दोस्ती जिंदाबाद के अलावा सीरियल्स में काम किया। राहुल चौधरी इस फिल्म में पायलट की भूमिका में होंगे। सूरतगढ़ के टिब्बा क्षेत्र में ज्यादातर लोकेशन तैयार हो चुकी है। 1971 युद्ध में एयरफोर्स के रोल पर आधारित इस फिल्म के लिए रविवार को संजय दत्त बीकानेर पहुंचे थे। वहां से महाजन चले गए, जहां कुछ दृश्य शूट करने का काम सोमवार को जारी रहा। अब डे-बाय-डे बाकी अभिनेता यहां पहुंचेंगे। शूटिंग के दरिम्यान हर अभिनेता को 2 या 3 दिन से ज्यादा यहां नहीं ठहरने दिया जाएगा। जिसका जितना रोल होगा, उस अभिनेता-अभिनेत्री को उतने समय के लिए ही यहां बुलाया जाएगा। कुछ फिल्म स्टार तो 23 तारीख को पहुंचेंगे।
- पहले भुज अब अंतिम शूटिंग सूरतगढ़ में, इसके बाद आउटडोर शूट मुम्बई में होगा
सूत्रों के मुताबिक भुज फिल्म की शुरुआती शूटिंग भुज में हुई। इसके बाद मध्यप्रदेश के इंदौर में सैट तैयार कर दृश्य फिल्माए गए। अब अंतिम चरण की शूटिंग सूरतगढ़ क्षेत्र में होगी। इसके बाद आउटडोर शूट मुम्बई में होगा। वहां सैट तैयार करके कुछ दृश्यों को फिल्माया जाएगा।

No comments