Breaking News

हनुमानगढ़ की पूर्व जिला प्रमुख शोभा डूडी राज्य उपभोक्ता आयोग की सदस्य नियुक्त

-कांग्रेसियों को राजनीतिक नियुक्तियों का प्रसाद मिलना शुरू
श्रीगंगानगर। राज्य मेंं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियों का प्रसाद मिलना शुरू हो गया है। राजनीतिक नियुक्तियों के तहत राज्य सरकार ने राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में सात सदस्यों की नियुक्ति की है। हनुमानगढ़ की पूर्व जिला प्रमुख शोभा सिंह डूडी को राज्य आयोग का गैर न्यायिक सदस्य नियुक्त किया गया है।
 आयोग में न्यायिक व गैर न्यायिक सदस्यों के खाली पड़े पदों को भरने की पूरी प्रक्रिया 10 फरवरी तक पूरी करने के संबंध में सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट को आश्वस्त किया था।
याचिकाकर्ता डिविजनल मैनेजर, एनआईसी लिमिटेड की ओर से अधिवक्ता अनिल भंडारी द्वारा दायर रिट याचिका पर गत सुनवाई के दौरान अतिरिक्त महाधिवक्ता करणसिंह राजपुरोहित ने कोर्ट को अवगत कराते हुए कहा था कि नियुक्ति प्रक्रिया 10 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी।
राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर आयोग में चार गैर न्यायिक सदस्य व तीन न्यायिक सदस्यों की नियुक्ति की गई है। जोधपुर से अतुल कुमार चटर्जी को न्यायिक सदस्य व संजय टाक को गैर न्यायिक सदस्य नियुक्त किया है। हनुमानगढ़ से पूर्व जिला प्रमुख शोभा सिंह डूडी, रामफूल गुर्जर व शैलेंद्र भट्ट को आयोग में गैर न्यायिक सदस्य नियुक्त किया है। इसी तरह महावीरप्रसाद शर्मा व सुरेंद्र कुमार जैन को न्यायिक सदस्य नियुक्त किया गया है। इन सभी सदस्यों का कार्यकाल पांच साल या 67 साल की उम्र तक जो भी पहले हो, तक रहेगा।



No comments