Breaking News

सरकारी अध्यापिका के घर से चुराए सोने-चांदी के जेवरात

-तीन दिन पहले हुई थी वारदात, पुलिस ने अब दर्ज किया मुकदमा
श्रीबिजयनगर। कस्बे में बीती मंगलवार रात हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने तीन दिनोंं मुकदमा दर्ज किया है। पूर्व में इसे चोरी का प्रयास बताया गया था। सरकारी स्कूल में पढाने वाली एक अध्यापिका के घर में घुसकर अज्ञात नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए।
थाना पुलिस ने बताया कि 4 फरवरी की रात को कस्बे की आरसीपी कॉलोनी निवासी राविन्द्र कौर पत्नी हरभजन के घर चोरी की वारदात हुई। कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका राविन्द्र कौर ने रिपोर्ट देकर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी के अनुसार 4 फरवरी की रात को अज्ञात घर में घुसकर 12500 रूपए की नकदी, सोने-चांदी के जेवरात और जरुरी कागजात चुरा ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच सुरेंद्र कुमार को सौंपी है।


No comments