Breaking News

सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत, दूसरा घायल

श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ मार्ग पर कैंचिया केे नजदीक बीती गुरुवार रात टै्रक्टर-ट्रॉली से मोटरसाइकिल टकरा गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल हो गए। घायल अवस्था में उपचार के दौरान अस्पताल में इनमें से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शुक्रवार दोपहर बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
गोलूवाला पुलिस ने बताया कि बीती रात कैंचिया से एक किलोमीटर आगे सड़क पर खड़ी टै्रक्टर-ट्रॉली में एक मोटरसाइकिल टकरा गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल हो गए। दोनों युवकों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल लाया गया। यहां एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त जसमीत सिंह निवासी जगमीतसिंह वाला के रूप में हुई है। उसका साथी कुलवंत सिंह घायल हो गया। उसका गोलूवाला के अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद जसमीत का शव परिजनों को सौंप दिया गया।


No comments