Breaking News

मौके का निरीक्षण करके समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश

श्रीगंगानगर। उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह रत्नू ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आजमन की समस्याओं के प्रति गंभीरता से काम करने की नसीहत देते हुए निर्देश दिए हैं कि मौके का निरीक्षण करके समस्याओं अविलम्बत निस्तारण किया जाये। उपखण्ड अधिकारी अपने कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
उन्होंने पेयजल, सफाई, विद्युत, मौसमी बीमारियों, स्वास्थ्य सेवाओं व सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के निर्देश दिए गये। उन्होंने कहाकि सभी प्रभारी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करके आमजन की समस्याओं का निस्तारण करके जनता को राहत प्रदान करें। सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के बारे में चर्चा की गई।
बैठक में पशुपालन विभाग के निदेश डा. दलीप बेनीवाल, सीडीपीओ अनिल कुमार, बीसीएमओ डा. सुरेन्द्रपाल स्वामी, तहसीलदार संजय अग्रवाल, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग अनिल सिंघल सहित पेयजल, सिंचाई, सहित अनेक विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


No comments