Breaking News

ग्यारह हजार केवी का विद्युत तार गिरा

- हाउसिंग बोर्ड में अनेक घरों के मीटर जले
श्रीगंगानगर। सुखाडिय़ानगर में मंगलवार सुबह 11 हजार किलोवॉट का एक तार गिरने से इलाके की विद्युत सप्लाई ठप हो गई। इस हाईटेंशन वायर की चपेट में आने से हाउसिंग बोर्ड के अनेक घरों की सर्विस वायर व मीटर भी जल गए। सूचना मिलते ही जोधपुर विद्युत वितरण निगम के चहल चौक स्थित सब स्टेशन से इलाके की सप्लाई बंद करवाकर दो कनिष्ठ अभियंता उपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंच गए।
इससे पहले हाईटेंशन वायर गिरने के धमाके की आवाज सुनकर लोगों ने जब घरों से बाहर आकर देखा तो खम्भों से आने वाली सर्विस वायर व विद्युत मीटरों से भी धुआं उठ रहा था। बाद में लोगों ने मौके पर पहुंचे अभियंताओं को विद्युत मीटर जलने की जानकारी दी तो उन्हें अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए सहायक अभियंता कार्यालय भेज दिया गया।
निगम के कनिष्ठ अभिंयता अभयरंजन व सौरभ निर्वाण ने बताया कि आस्था हॉस्पिटल के पास 11 हजार केवी का तार टूटने से सप्लाई बंद हो गई व कुछ मीटर जलने की सूचना मिली है। पहले तार जोड़ कर सप्लाई बहाल की जाएगी। उसके बाद सर्विस वायर व मीटर जलने का सही पता चल पाएगा।

No comments