नकली के अंदेशे में शराब जब्त, सेल्समैन सहित कइ दबोचे
बीकानेर (एसबीटी)। आबकारी विभाग ने तीन अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए शराब के पव्वे जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सहायक आबकारी अधिकारी संतोष पूनिया ने रामसर स्थित शराब की दुकान में दबिश दी। दुकान में 48 और 64 पव्वे शराब बरामद की, जिसके नकली होने का अंदेशा है। दुकान के सेल्समैन जोधपुर खेड़ापा निवासी भगवानसिंह, नापासर (रामसर) निवासी प्रेमनाथ को गिरफ्तार कर दुकान को सील कर दिया। वहीं बनिया गांव में राजाराम जाट को 477 पव्वे के साथ पकड़ा। यह शराब भी मिलावटी थी। तीसरी कार्रवाई जयसिंहपुर देया गांव में की गई। यहां हिम्मतसर निवासी जयप्रकाश बिश्नोई को 200 पव्वे के साथ पकड़ा। सभी आरोपियों से जब्त की शराब नकली है। चारों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया।
No comments