Breaking News

राजीनामे के साथ समाप्त हुआ पूर्व पार्षद-ठेकेदार प्रकरण

-पंचायती धर्मशाला में हुई दोनों पक्षों की बैठक
श्रीगंगानगर। पूर्व पार्षद पवन गौड़ और ठेकेदार भाइयों के बीच उपजा विवाद शुक्रवार को राजीनामे के साथ समाप्त हो गया। इससे पूर्व दोनों पक्षों की पंचायती धर्मशाला में बैठक हुई। इसमें ठेकेदार भाइयों की ओर से घटनाक्रम पर खेद जताने के साथ ही विवाद का निपटारा हो गया। हालांकि पूर्व पार्षद ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया है।
पूर्व पार्षद पवन गौड़ ने बताया कि गत दिवस ठेकेदार राजू गेरा पक्ष की ओर से राजीनामे के लिए संघर्ष समिति सदस्यों से सम्पर्क किया गया था। इसके बाद शुक्रवार सुबह पंचायती धर्मशाला में बैठक हुई। इस मौके पर संयुक्त व्यापार मण्डल के अध्यक्ष तरसेम गुप्ता, जयदीप बिहाणी, भूरामल स्वामी, प्रदीप धेरड़, डॉ. दर्शन आहूजा, शिवादित्य शर्मा, कपिल असीजा, महेन्द्र बागड़ी सहित अन्य मौजूद रहे। बैठक में भूरामल स्वामी ने बताया कि बीते गुरुवार को महावीर दल मन्दिर में निशू गेरा व राजू गेरा व उसके परिवार ने लोगों के बीच माफी मांगी। इन्होंने कहा कि पवन गौड़ पर हमने जो लेनदेन का आरोप लगाया था, वह झूठा था। इस पर संघर्ष समिति ने पवन गौड़ से बात की। आज की बैठक में भी निशू गेरा व राजू गेरा ने सबके सामने माफी मांगते हुए पवन गौड़ के द्वारा रूपये मांगने वाले आरोप को खारिज किया।इस संबंध में दर्ज मुकदमे का जिक्र करने पर गौड़ ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने दोहराया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरु की गई अपनी लड़ाई को वे भविष्य में भी जारी रखेंगे।

No comments